आगरा में खेला गया ओपन इंटर
रीजनल ताइक्वांडो विंटर कप
विंटर कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता की विजेता रही आगरा की टीम ट्रॉफी प्राप्त करती हुई। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। सातवीं आगरा ओपन इंटर रीजनल ताइक्वांडो विंटर कप प्रतियोगिता में आगरा बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में ओवरऑल विजेता रहा। शाहजहांपुर उप विजेता रहा।
हिलमैन पब्लिक स्कूल, पश्चिमपुरी, सिकन्दरा के इण्डोर हॉल में खेली गई प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि फाइट बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में आगरा ताइक्वान्डो टीम 219 अंकों के साथ ओवरआल विजेता रही। शाहजहांपुर ताइक्वान्डो टीम 97 अंकों के साथ उपविजेता और अलीगढ़ ताइक्वान्डो टीम 78 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि आगरा एडवोकेट संघ के अध्यक्ष केसी शर्मा और विशिष्ट अतिथि
सैनिक संस्कार फाउन्डेशन के अध्यक्ष फ़ौजी एलएस यादव तथा आगरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय निर्णायक अभिषेक शर्मा, करन वर्मा, मृत्युन्जय कुमार, नितिन बघेल, मनोज पाल, गौतक कुमार, राघवेन्द्र सिंह, आलोक व गायत्री अनुरागी रहे।
इस अवसर पर हिलमैन पब्लिक स्कूल के निदेशक ड़ॉ. अविनाश पोखरियाल, जिला ताइक्वांडो संघ की सीईओ संगीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह रहे विजेता
स्वर्ण पदक विजेता बालिका
देशना जैन, अदम्या जैन, सोनाक्षी इकनोरिया, भूमि शर्मा, अनुभवी अग्रवाल, तसवाई, तृप्ति सविता, नन्दिनी शर्मा, वर्षा चौहान, अनन्या पुरोहित, अनिष्का प्रभा, प्रार्थना ठाकुर, ज़िया बिन्द, अविधा सिंह, आध्या वर्मा, गरिमा, दिया सिंह, आरती चौहान, मुस्कान, मानवी सिंह, रितु, प्रयसी अग्रवाल, रिया शर्मा व परी सिंह।
स्वर्ण पदक विजेता बालक
उदय शर्मा, आर्यन शर्मा, आरव जैन, प्रथक सक्सेना, सक्षम श्रीवास्तव, शौर्य पाण्डेय,अमाघ सक्सेना, शुभ अग्रवाल, शान्तनु मिश्रा, कनिष्क सिंह, पृथ्वी सिंह, शिवांग सिंह, विशाल कुमार, ओजस जैन व देव पोपतानी।
0 Comments