अंडर-19 चैंपियनशिप में धर्मेंद्र
और रौनक का शानदार प्रदर्शन

मैन ऑफ द मैच
धर्मेंद्र गुर्जर
न्यूज़ स्ट्रोक
धर्मेंद्र गुर्जर
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में सोमवार को खेला गया मैच लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने सोनेट क्रिकेट एकेडमी को 24 रन से हराकर जीत लिया। विजेता टीम की ओर से धर्मेंद्र गुर्जर ने 127 गेंदों में 103 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेल गए इस मैच में लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। धर्मेंद्र गुर्जर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 103 रन बनाए। धर्मेंद्र ने अपने 100 रन 121 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से पूरे किये। अनिकेत सिंह ने 24 रन और हेमंत जाधव ने 19 रन बनाए। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रतीक सिंह, बुग्गो मान और आकाश ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टीम अच्छा खेल दिखाने के बावजूद 212 रन ही बना सकी। सोनेट की ओर से कृष्णा ठाकुर ने 58 रन की पारी खेली। सूर्यांश मोर्कल ने 39 रन, आकाश ने 35 रन बनाए। लाला सियाराम क्रिकेट एकेडमी की ओर से रौनक चौरसिया ने 4 विकेट, कप्तान गगन दुबे ने तीन और हेमंत जादौन ने दो विकेट लिए। यह सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टूर्नामेंट में पहली हार है। पिछला मैच उन्होंने जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के खिलाफ जीता था।
मैच के दौरान मुख्य अतिथि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण गुप्ता का स्वागत करते अभिजीत ढिल्लन। नीचे चित्र में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते डॉ. अरुण गुप्ता। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार धर्मेंद्र गुर्जर को समाजसेवी इदेश गोयल ने प्रदान किया। इससे पूर्व शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और स्वर्गीय डॉ. राम अवतार शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केशव अग्रवाल, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।
0 Comments