टोक्यो के बाद सेमीफाइनल
से आगे नहीं जा पा रहीं सिंधु
नई दिल्ली। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से हराकर बाली में इंडोनेशिया ओपन 2021 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उम्मीद है कि इस बार वह फाइनल तक भी पहुंचेंगी और खिताब जीतेंगी। अब सिंधु अंतिम चार में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी, जो दुनिया की आठवें नंबर की खिलाड़ी हैं।
इंतानोन ने क्वार्टर फाइनल में जापान की असुका ताकाहाशी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-12 से मात दी। फ्रेंच ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स के बाद सिंधु का यह लगातार तीसरा सेमीफाइनल होगा।
सिंधु टोक्यो ओलिंपिक के बाद अभी तक एक भी खिताब नहीं जीती हैं। वह हालांकि लगातार सेमीफाइनल खेल रही हैं लेकिन इससे आगे जाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा है। इससे पहले उन्होंने इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उससे पहले फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी जहां जापान की सायाका ताकाहाशी से हार गई थीं। वहीं डेनमार्क ओपन में सिंधु ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।
0 Comments