लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की
प्राप्ति, फिर भी बढ़ रहे कर
-उद्योग व्यापार मंडल ने कहा, कपड़े पर सरकार का रुख गलत
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल आगरा इकाई के प्रतिनिधि जीएसटी की दरों में वृद्धि के विरोध में एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर ग्रेड वन अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। विभिन्न वस्तुओं पर बढ़ाई जा रहीं जीएसटी की दरें अब व्यापारियों को परेशान कर रही हैं। उन्हें डर है कि इससे चीन से आने वाले माल की तादाद बढ़ेगी और उसका नुकसान स्थानीय इंडस्ट्री को उठाना पड़ेगा। इसी तरह की समस्याओं को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन जीएसटी अधिकारी को सौंपा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने शुक्रवार को एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर ग्रेड वन अजय कुमार सिंह को उनके कार्यालय जाकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की दरें बढ़ाने से कई वस्तुएं पांच प्रतिशत जीएसटी की दर से निकालकर 12 फ़ीसदी के दायरे में की जाएंगी। इससे सीधे तौर पर व्यापारी और ग्राहक दोनों प्रभावित होंगे। व्यापार पर असर पड़ेगा।
व्यापारियों ने बताया कि जो कपड़ा पूर्व में कर मुक्त था। उस पर पांच फ़ीसदी जीएसटी लगाने का कपड़ा व्यापारियों ने विरोध जताया था और आंदोलन किया था। उस पर अब और टैक्स बढ़ाया जा रहा है जबकि सरकार को हर माह की जीएसटी की लक्ष्य से ज्यादा एक लाख करोड़ से ऊपर की राजस्व की प्राप्ति हो रही है।
कर की दरें बढ़ने से चीन से आने वाले माल की तादाद बढ़ेगी। इसका असर यहां के इंडस्ट्रियल एरिया को भुगतना पड़ेगा। ज्ञापन में व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने जीएसटी की दरें कम नहीं की तो हम लोग भी आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
एडीशनल कमिश्नर अजय कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी बात शासन तक पहुंचा दी जाएगी। ज्ञापन देते वक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के अध्यक्ष श्री गिर्राज अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष डी सी मित्तल, युवा जिला महामंत्री सुनील जैन, फल मंडी के अध्यक्ष सुलेमान भाई, राजेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी आदि मौजूद रहे।
0 Comments