अंडर-19 क्रिकेट कप में
50 रन से जीत लिया मैच
मान्या क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते मुख्य अतिथि लोकेंद्र चाहर। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को खेले गए मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने कप्तान मोहित शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को 50 रन से हरा दिया।
जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी दयालबाग के ग्राउंड पर खेली जा रही चैंपियनशिप के इस मैच में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और 40.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए। कप्तान मोहित शर्मा ने 54 गेंद में छह चौके और तीन छक्कों सहित 60 रन की पारी खेली। भुवनेश चौधरी ने 43 और आर्यन रावत ने 28 रन बनाए। जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की ओर से जेनी सिंह और विनय तिवारी ने तीन-तीन विकेट लिए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की टीम 40.3 ओवर में 160 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए जेनी सिंह ने 62 गेंद में 50 रन और वंश प्रताप सिंह ने 58 गेंद में 32 रन बनाए। मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोहित शर्मा, विजय पचौरी और आर्यन रावत, तीनों ने तीन-तीन विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित शर्मा को मुख्य अतिथि लोकेंद्र चाहर ने प्रदान किया। मैच में अंपायर थे असीम पाल बाबुल। मैच के दौरान नरेंद्र सिंह ढिल्लन, केशव अग्रवाल, अभिजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments