होली पब्लिक स्कूल में कोलाज
मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
कोलाज प्रतियोगिता के दौरान स्टूडेंट्स के वर्क को देखतीं शिविका तोमर। दूसरे चित्र में विजई प्रतिभागियों के साथ निर्णायक रेखा कक्कड़, शिविका तोमर एवं अन्य शिक्षिकाएं |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। इंटर एचपीएस साहित्यिक, सांस्कृतिक और खेल उत्सव, सीजन 3 के तहत होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल द्वारा कोलाज बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।एचपीजीएस ने छात्रों को वन्य जीवन संरक्षण और कोविड हीरोज के बारे में जागरूक करने के लिए कोलाज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता के वन्य जीवन और उसका संरक्षण और कोविड योद्धा जैसे विषयों पर आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सह-निदेशक शिविका तोमर और प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ. रेखा कक्कड़ ने किया। अध्यक्षता संजय तोमर ने की।
प्रतिभागी स्टूडेंट्स ने काफी क्रिएटिव कार्य करके दिखाया। जूनियर कैटेगरी में होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल पहले स्थान पर रहा। होली पब्लिक जूनियर हाई स्कूल दूसरे और होली पब्लिक किड्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर कैटेगरी में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज पहले, होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा दूसरे और होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि शिक्षिका होली पब्लिक गर्ल्स स्कूल की अरीबा कुरैशी रहीं। अंततः में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य कौशाकी सोंधी ने किया।
0 Comments