Image

रोमांचक मैच में आरवी क्रिकेट एकेडमी ने स्टार्लेट्स को दी मात

अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप

 में 100 ओवर तक चला मैच 

 मैन ऑफ द मैच रूपेश मिश्रा को पुरस्कार प्रदान करते बलदेव भटनागर ( ऊपर बीच में ), नीचे चित्र में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते भाजपा के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. राम अवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में बुधवार को आरवी क्रिकेट एकेडमी ने स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए इस मैच में टॉस आरवी क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्टार्लेट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। अभि अग्निहोत्री ने 82 गेंद में 56 रन की शानदार पारी खेली। कुलदीप ने 57 गेंद में 40 रन और शेखर बारगोटी ने 27 रन बनाए। आरवी क्रिकेट एकेडमी की ओर रुपेश मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 38 रन देकर चार विकेट लिए। मनोज त्यागी ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए।
जवाब में आरवी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 50 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 9 विकेट खोकर 183 रन का विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए विवेक राना ने 80 गेंद में 46 रन बनाए। विराट शर्मा ने 50 गेंद में 32 और लकी पाराशर ने 30 गेंद में 26 रन बनाए। स्टार्लेट्स की ओर से शिखर बारगोटी और अभि अग्निहोत्री ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के रूपेश मिश्रा को वरिष्ठ खेल प्रशासक बल्देव भटनागर ने प्रदान किया।
 मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केके शर्मा का स्वागत करते रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह। नीचे खिलाड़ियों को खेल के टिप्स देते केके शर्मा। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )।

इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केके शर्मा और भाजपा के ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। केके शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल के विभिन्न पहलुओं से बारीकी से अवगत कराया। खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत और फिटनेस पर सख्त काम करने को कहा।
 इस अवसर पर केशव अग्रवाल, मधुसूदन मिश्रा, तजिंदर सिंह, अभिजीत ढिल्लन मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments