ताज एकेडमी पर आसान जीत,
ताज की लगातार तीसरी हार
मैन ऑफ द मैच अमन को पुरस्कार प्रदान करते पूर्व पार्षद दीपक ढल। साथ में तजिंदर सिंह एवं अन्य। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। डॉ. रामअवतार शर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप में सोमवार को खेले गए मैच में विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने अमन के शानदार शतक और फिर गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन की बदौलत को ताज स्पोर्ट्स एकेडमी को 65 रन से हरा दिया।
दयालबाग स्थित जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेली जा रही चैंपियनशिप के इस मैच में विपिन अवस्थी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए। अमन ने 122 गेंदों में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए। उत्कर्ष सिंह ने 56 गेंदों में 70 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से शशांक अग्रवाल ने तीन विकेट और करन भारद्वाज ने दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 32.1 ओवर में 53 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए ध्रुव तोमर ने 59 गेंद में 44 और करन भारद्वाज ने 35 गेंद में 23 रन की पारी खेली। अमित गर्ग ने 22 रन बनाए। विपिन अवस्थी एकेडमी की ओर से अखिल सिकरवार, शुभम शर्मा और शशांक पाल, तीनों ने तीन-तीन विकेट लिए। यह ताज स्पोर्ट्स एकेडमी की लगातार तीसरी हार थी। प्लेयर ऑफ द मैच अमन को पुरस्कार पूर्व पार्षद दीपक ढल ने प्रदान किया।
मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज अग्रवाल को बुके देकर सम्मानित करते आईपीएल एवं रणजी खिलाड़ी तजिंदर सिंह एवं अन्य। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ समाजसेवी पंकज अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच के दौरान केशव अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, देवेश जैसवाल, तजिंदर सिंह और अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।
0 Comments