Image

यूपी की तलवारबाजी टीम की चयन प्रतियोगिता होगी कल से

आगरा से करेंगे डेढ़ दर्जन

से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग 



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया में आगरा से भी कई खिलाड़ी भाग लेंगे।
तलवारबाजी प्रशिक्षक सुमन सिंह ने बताया कि यह ट्रायल अंडर-14 सब जूनियर वर्ग, अंडर 17 कैडेट वर्ग, अंडर-20 जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित होंगे। सर्वप्रथम जूनियर वर्ग की नेशनल फेंसिंग प्रतियोगिता सोनीपत में 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। अन्य वर्ग की प्रतियोगिताओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी 
आगरा जिला तलवारबाजी संघ के सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि आगरा से यह खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सब जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स- अंकित शर्मा, शिवम, खुशी पिप्पल, महक सिंह।
कैडेट बॉयज एंड गर्ल्स- पृथ्वीराज सिंह, प्रियांशु कुशवाह, शिप्रा शर्मा, बुशरा, सबा।
जूनियर बालक एवं बालिका-  आमिर खान, मयंक सिंह, आदित्य रावत और तरनजीत सिंह, इकरा, तारुषि  सारस्वत।
सीनियर पुरुष एवं महिला- अभिषेक कुमार, रिजवान, गौरव, विशाल खंडेलवाल, आशीष सिंह, नीलिमा अग्रवाल।
प्रशिक्षक के तौर पर सुमन सिंह टीम के साथ जाएंगी। जिला तलवारबाजी  संघ के अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, युवा कल्याण विभाग के उपनिदेशक आदित्य कुमार, प्रशिक्षक भाग्यश्री चयन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments