Image

कैटरीना-विक्की की शादी की रस्में आज से शुरू हुईं, सात फेरे परसों

सवाई माधोपुर के सिक्स

सेंस फोर्ट बरवाड़ा पहुंचे



न्यूज़ स्ट्रोक
जयपुर। बॉलीवुड में इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी। इनकी शादी की रस्में आज से शुरू होने जा रहीं हैं। सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वाड़ा में सितारों की शादी की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शादी के रस्मों के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल समेत तमाम मेहमान राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पहुंचे। यहां इसी कस्बे में वेडिंग प्लेस सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा है।
बॉलीवुड का यह कपल जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा तीन लग्जरी कारों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात को ठीक 11:10 बजे पर सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल पर पहुंचे।

शादी में शाही लुक 

सूत्रों के मुताबिक इस शादी में काम करने वाली इवेंट कंपनी ने शादी को शाही लुक देने के लिए विदेश से क्रिस्टल बॉल और झूमर मंगवाए हैं। इन्हें जल्द ही होटल में लगाया जाएगा।

 रजवाड़ा शैली का मंडप 

इस कपल की शादी की रस्मे आज सात दिसंबर से लेकर 9 दिसंबर के बीच चलेंगी। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार जोड़े के लिए फेरे (अग्नि के चारों ओर चक्कर लगाना) लेने के लिए रजवाड़ा शैली में एक ग्लास मंडप तैयार किया गया है और सजाया गया है।
इसके अलावा, मंडप पर कांच की नक्काशी ऐसी है कि यह एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करता है। यह शादी समारोह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा। हर मेहमान को सीक्रेट कोड दिए गए हैं, जिससे यह पता नहीं चल सकता कि कौन सा मेहमान किस कमरे में रह रहा है।  बाउंसर और पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगे।
इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ की मेहंदी आर्टिस्ट वीना नगाड़ा के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। आप सभी जानते ही होंगे वीना नगाड़ा वही है जो बॉलीवुड की लगभग हर हीरोइन के हाथ में मेहंदी रचा चुकी हैं। अब इस समय वीना नगाड़ा के साथ कैटरीना कैफ की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी शादी में ब्राइडल मेहंदी लगवाने के लिए भी कैटरीना ने वीना को चुना है या किसी और को? आप सभी को बता दें कि वीना कपूर खानदान से लेकर अंबानी फैमिली तक हर किसी की पहली पसंद हैं।
वीना सोनम कपूर की शादी में भी पहुंची थी और उन्हें मेहंदी लगाई थी। वहीं करिश्मा कपूर की शादी में भी वीना नगाड़ा ने ही उनके हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाई थी। इसी के साथ वरुण और नताशा की शादी में भी वीना ने ही मेहंदी लगाई थी। इसी के साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की शादी में मेहंदी आर्टिस्ट वीना ने उनके हाथ पैरो पर शानदार मेहंदी लगाई थी। इसके अलावा ईशा देओल की शादी में भी वीना नगाड़ा को ही मेहंदी लगाने का जिम्मा सौंपा गया था।

शादी से पहले शिकायत

कल सोमवार को ही दोनों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई है। यह शिकायत राजस्थान के एक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मे दर्ज हुई है। दरअसल, दोनों राजस्थान के सवाई माधोपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं। जिस होटल में यह शादी होने जा रहे है वो सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में है। यहीं पर प्रसिद्ध चौथ माता का मंदिर है। लेकिन कटरीना और विक्की की शादी के चलते मंदिर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। यह शिकायत भी इसी रास्ते को लेकर दी गई है।
 

Post a Comment

0 Comments