न्यूज़ स्ट्रोक
फतेहाबाद (आगरा)। थाना डौकी क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते दौड़ती बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में लगभग 30 यात्री घायल हो गए। बस में 90 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
बस बिहार के छपरा से दिल्ली के लिए जा रही थी। ज्यादातर सवारियां दिल्ली और हरियाणा में नौकरी के लिए जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक बस नंबर यूपी -75 एटी 7787 डौकी क्षेत्र में सीताराम की मढ़ैया के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई। इसके बाद अचानक बस पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल हुए बस में सवार यात्रियों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
एसओ डौकी का कहना है कि हादसे में यात्रियों को चोट लगी हैं। सभी खतरे से बाहर हैं। बस का चालक और परिचालक मौके पर नहीं मिला है। इसलिए हादसे की सही जानकारी नहीं हो पा रही है। आशंका है कि चालक को झपकी आ गई होगी। इसके बाद उसने अचानक स्टेयरिंग बायीं ओर मोड़ दी और हादसा हो गया। क्योंकि बस न तो डिवाइडर से टकराई और न ही एक्सप्रेस के साइड में लगी लाेहे की रेलिंग से। इसके बाद भी बस पलट गई। बस में सवार सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य को चले गए हैं।
0 Comments