स्कूल 15 फरवरी तक बंद

यूपी में कोरोना के मामले बढ़े, 

योगी सरकार का नया आदेश 



न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ, 27 जनवरी । कोरोना की मार शिक्षण संस्थाओं पर जारी है। प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।  हालांकि, आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्कूल बंद करने की तिथि एक बार फिर 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि पूर्व में प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए थे,  जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है।
सबसे पहले प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था। सीएम योगी ने उस दौरान कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इस संबंध में दिशानिर्देश दिए थे। इधर बोर्ड एग्जाम का समय दिन ब दिन नजदीक आता जा रहा है। हालांकि परीक्षा की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के ​​​​​​10 हजार 937 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। कुल मामलों में सबसे अधिक केस लखनऊ में 2 हजार 96 दर्ज किए गए। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 710, गाजियाबाद में 501, कानपुर नगर में 487 और मेरठ में 434 मामले रिपोर्ट किए गए। इस दौरान 23 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संखा 80 हजार 342 हो गई है. 24 घंटे में सूबे में 2 लाख 14 हजार 992 सैंपल की जांच की गई है।

आगरा में कोरोना केस

आगरा में पिछले 24 घंटे के दौरान 141 नए कोविड-19 केस मिले हैं। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि 24 घन्टे में 4843 सेम्पल लिए गए। इन सैंपल के दौरान 141केस पाये गये। पिछले 24 घन्टे में 432 लोग स्वस्थ हुए। अब वर्तमान में 1531 सक्रिय केस हैं।

देश में इतने मामले
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 573 और रोगियों की मौत के बाद देश में मृतकों की तादाद 4,91,700 तक पहुंच गई।
मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है।




Post a Comment

0 Comments