गणतंत्र दिवस की क्रॉस कंट्री रेस रोहित और कविता ने जीती



न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 27 जनवरी । जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर  गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस रेस के विजेता पुरुष वर्ग में रोहित और महिला वर्ग में कु.कविता रहे।
रेस का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके बाद रेस एकलव्य स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए होटल क्लार्क्स शिराज और प्रतापपुरा से मुड़कर स्टेडियम पर समाप्त हुई। इस रेस के विजेताओं को आरएसओ सुनील चंद जोशी और मास्टर हॉकी के अध्यक्ष राजीव सोई ने पुरस्कृत किया।
पुरुष वर्ग में रोहित पहले, विकास दूसरे, प्रदीप तीसरे, अमन पाल चौथे, मनीष प्रजापति पांचवें और अमन राठौर छठे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में कविता पहले, शालू दूसरे, भारती तीसरे, रानी राठौर चौथे, रजनी पांचवें और सीमा सिकरवार छठे स्थान पर रहीं। कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी राममिलन ने किया। इस मौके पर हरदीप सिंह, शशि प्रभा, कल्पना चौधरी, मोहम्मद खलील, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद यादव, योगेश कुमार वर्मा और मनीष कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

 विज्ञापन


Post a Comment

0 Comments