न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 17 जनवरी । चुनाव आयोग ने पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान कराने का फैसला किया है। पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी लेकिन राज्य सरकार और विभिन्न सियासी पार्टियों ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।
गौरतलब है कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाने थे लेकिन अब वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दी गई है। दरअसल पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था वहीं 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है।
वोटिंग की नई तारीख के अनुसार, अब नोटिफिकेशन की तारीख 25 जनवरी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख दो फरवरी है। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 4 फरवरी है। मतदान की तारीफ 20 फरवरी है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणदास चन्नी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था, अनुसूचित जाति समुदाय के प्रतिनिधियों, जिसमें पंजाब की 32 प्रतिशत आबादी शामिल है, ने उन्हें बताया है कि समुदाय के लोग 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश में बनारस का दौरा करेंगे और इसलिए वोट देने में सक्षम नहीं हो सकता है। इसके बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी ने भी यही मांग की थी।
0 Comments