Image

आगरा में लगातार दूसरे दिन कोरोना केस तेजी से कम हुए

आज 297 नये केस, डीएम ने

किया एसएन का निरीक्षण 

 एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल के साथ कोविड-19 वार्ड का और नीचे एकीकृत कोविड कमांड-कण्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण करते जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह। 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 जनवरी। ताज नगरी आगरा में कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार दूसरे दिन राहत के समाचार हैं। बीते 24 घंटों में 297 नए मरीज मिले हैं। यह संख्या पिछले दो दिन के मुकाबले काफी कम है। 
 जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जनपद में विगत दिवस 24 घन्टे में 4235 सेम्पल लिए गए। इन सैंपल के आधार पर 297 नये कोविड-19 केस पाए गए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 646 लोग स्वस्थ हुए। अब सक्रिय केस की संख्या 2886 है।
गौरतलब कि कल 409 मरीज मिले थे। इससे एक दिन पूर्व यह आंकड़ा 891 था। प्रशासन कोरोना को लेकर काफी सक्रिय है। जिलाधिकारी ने एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानाचार्य के साथ मिलकर कोविड-19 वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साफ-सफाई, कोविड मरीजों की विशेष स्वास्थ्य निगरानी और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
 इसके अलावा एकीकृत कोविड कमांड-कण्ट्रोल सेंटर" का निरीक्षण किया गया। के मरीजों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं मरीजों की समस्या का उचित समाधान कराये जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी। 

Post a Comment

0 Comments