न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 जनवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी क्रांतिकारी शहीद हेमू कालाणी को आज उनके 79 वें बलिदान दिवस पर भावपूर्ण तरीके से याद किया गया। सिन्धी शक्ति संगठन खेरिया मोड़ द्वारा सदर तहसील चौराहा (पुलिस लाइन) पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर सिन्धी शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुशील नोतनानी एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि 21 जनवरी 1943 को जब हेमू कालाणी को अंग्रेज शासन ने फांसी दी थी, तब उनकी उम्र महज 19 साल थी। देश के ऐसे सच्चे देशभक्त को जब फांसी से पहले उनसे आखिरी इच्छा पूछी गई तो उन्होंने भारतवर्ष में फिर से जन्म लेने की इच्छा जाहिर की। इन्कलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय की घोषणा के साथ उन्होंने फांसी को स्वीकार किया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हेमू कालाणी के चरणों में नमन कर उनको याद किया। सिन्धी समाज के समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों ने फल वितरण भी किया।
सिंधी सेंट्रल पंचायत आगरा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने बताया कि हिन्दुस्तान के इतिहास में दो ही ऐसे सपूत थे, अमर शहीद हेमू कालाणी और अमर शहीद भगत सिंह जी, जिनको फांसी की सजा सुनाई।
सिंधी शक्ति संगठन के अध्यक्ष ने वर्तमान सरकारों से यह अपील की कि आने वाले शैक्षिक पाठ्यक्रम में शहीद कालाणी जी के बलिदान को शामिल करें। अध्यक्ष ने कहा कि सिंधी युवाओं को हेमू कालाणी जी के बलिदान से सीख लेनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्र प्रकाश सोनी, सुशील नोतनानी, घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द अवतानी, जयरामदास, मेघराज दियालानी, हेमंत नोतनानी, दौलतराम खुबनानी, अशोक कोडवानी, भजन प्रधान, लक्ष्मण गोकलानी, जगदीश डोडानी, राज कुमार गुरनानी, लाल एन सोनी, हरीश तहलियानी, नंद लाल आयलनि, सुखदेव गिडवानी, जय प्रकाश केसवानी, जेठानंद, धरमदास चेलानी, अजय नोतनानी, आनंद नोतनानी, मनोज खेमानी, जय किशन बुधरानी, धर्मदास चेलानी , वंश नोतनानी, हीरा खेमानी, बाबू चेतवानी, संदीप नोतनानी, जय किशन, संतोष नोतनानी, अनिल नोतनानी आदि लोग शामिल रहे।
0 Comments