Image

छवि ज्वेलर्स ने लक्ष्मी गैस एजेंसी को सात विकेट से दी शिकस्त

सक्षम और देवेंद्र तरौलिया

ने किया शानदार प्रदर्शन


 सक्षम जैसवाल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते अजय कदम और चेतन शर्मा। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 जनवरी। सक्षम जैसवाल और देवेंद्र तरौलिया के शानदार अर्धशतकों की बदौलत छवि ज्वेलर्स ने लक्ष्मी गैस एजेंसी को सात विकेट से हराकर अपना पहला मुकाबला जीत लिया।
 जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी दयालबाग पर खेले जा रहे सक्षम डावर मेमोरियल मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले गए दूसरे मैच के दूसरे दिन छवि ज्वेलर्स ने 45.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 185 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सक्षम जैसवाल 63 रन पर नॉट आउट रहे। देवेंद्र तरौलिया ने 55 गेंद में 68 रन बनाए। सिद्धार्थ कदम 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
लक्ष्मी गैस एजेंसी की ओर से योगेश कुमार ने दो और प्रथम पाराशर ने एक विकेट लिया।
गौरतलब है कि मैच के पहले दिन लक्ष्मी गैस एजेंसी ने 181 रन बनाए थे। राम मोहन  चौहान ने 45 रन, मानिक बेरी ने 35 रन, मधुर तिवारी ने 27 और शेखर सिरोही ने 17 रनों का योगदान दिया था। छवि ज्वेलर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज यादव ने तीन और  तजिंदर सिंह ने दो विकेट लिए थे।
सक्षम जयसवाल को मैन ऑफ द मैच और देवेंद्र तरौलिया फाइटर ऑफ द डे रहे। अजय कदम और चेतन शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केशव अग्रवाल, देवेश जैसवाल, अभिजीत ढिल्लन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments