Image

जॉन मिल्टन अंडर-19 स्कूल चैंपियंस लीग का बना विजेता


 विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय। साथ हैं तपेश शर्मा, नितेश शर्मा एवं अन्य।


✌स्वर्गीय विद्या शंकर शर्मा अंडर-19 विंटर कप के फाइनल में गायत्री पब्लिक स्कूल को हराया


👉विजेता टीम के मोहित शर्मा बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट, अभी अग्निहोत्री सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। प्रथम विद्या शंकर शर्मा स्मृति अंडर-19 स्कूल  क्रिकेट चैंपियंस लीग (विंटर कप ) जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल ने जीत ली है। स्टार नेक्स्ट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में जॉन मिल्टन ने गायत्री पब्लिक स्कूल को 27 रन से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
 फाइनल मैच का शुभारंभ पार्क एक्सपोर्ट के मालिक नजीर अहमद और वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह ने टॉस करा कर किया। गायत्री पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की टीम ने निर्धारित  20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसमें नदीम अहमद ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। अभि अग्निहोत्री ने 45 और लव गर्ग ने 25 रनों का योगदान दिया। गायत्री की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णा रावत ने दो और विशाल प्रताप सिंह ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गायत्री पब्लिक स्कूल की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। हिमांशु  ने 67 और आरूष गौतम ने 22 रन बनाए। जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभि अग्निहोत्री और विजय पचौरी 2-2  ने दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच अभि अग्निहोत्री रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जॉन मिल्टन के अभि अग्निहोत्री को और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज गायत्री पब्लिक स्कूल के कृष्णा रावत को चुना गया। सर्वश्रेष्ठ  क्षेत्र रक्षक जॉन मिल्टन के सत्या कुमार रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट जॉन मिल्टन के मोहित शर्मा रहे।



मुख्य अतिथि के तौर पर  नजीर अहमद, भानु प्रताप सिंह, आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय रहे। इस दौरान, योगेश शर्मा, तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, बृजेश उदैनिया, मनोज शर्मा, हरेंद्र शर्मा, राम राजपूत, प्रेम प्रभात, बबले भारद्वाज , प्रणव ठाकुर  अर्जुन उदैनिया मौजूद रहे। कॉमेंटेटर नरेन्द्र शर्मा और अंपायर असीम पाल, द्रवित शर्मा तथा शुभम ठाकुर रहे



Post a Comment

0 Comments