Image

लक्ष्मी गैस के खिलाफ छवि ज्वेलर्स टीम मजबूत स्थिति में

 पंकज यादव को परफॉर्मर ऑफ द डे पुरस्कार प्रदान करते सोमेंद्र तिवारी तथा सर्वेश भटनागर। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 20 जनवरी। सक्षम डावर मेमोरियल मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच के पहले दिन पंकज यादव की सटीक गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत के बाद छवि ज्वेलर्स की टीम ने लक्ष्मी गैस एजेंसी के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
दयालबाग, आगरा  स्थित जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर आज टूर्नामेंट का दूसरा मैच शुरू हुआ। दो दिवसीय मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक लक्ष्मी गैस के 181 रन के जवाब में छवि ज्वेलर्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बना लिए थे। सक्षम जैसवाल 32 रन पर और देवेंद्र तरौलिया 27 रन बनाकर नाबाद थे। आलोक रतन 28 रन बनाकर आउट हुए जबकि मयंक तिवारी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए।
इससे पूर्व लक्ष्मी गैस एजेंसी टीम के कप्तान मानिक बेरी ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 56 ओवर में 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। राम मोहन  चौहान ने 45 रन, मानिक बेरी ने 35 रन, मधुर तिवारी ने 27 और शेखर सिरोही ने 17 रनों का योगदान दिया। छवि ज्वेलर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए पंकज यादव ने 11 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। तजिंदर सिंह ने 55 रन देकर दो विकेट लिए। विनायक तिवारी, सक्षम जैसवाल और देवेंद्र तरौलिया ने एक-एक विकेट लिया।
 पहले दिन का परफॉर्मर ऑफ द डे पंकज यादव को दिया गया। इस मौके पर सर्वेश भटनागर, केशव अग्रवाल, अजय कदम, देवेश जैसवाल, सोमेंद्र तिवारी, अभिजीत ढिल्लन, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments