मुकेश उपाध्याय ( न्यूज़ स्ट्रोक )
मुंबई, 24 जनवरी । शेयर बाजार में आज हाहाकार मचा गया। लगातार चार सत्र में गिरावट झेलने के बाद शेयर बाजार को सोमवार से काफी उम्मीदें थी, लेकिन निवेशकों में मची भगदड़ से बाजार में हाहाकार मच गया। उनके लाखों करोड़ों पर डूब गए।
आज के सेशन के बाद जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 57,500 के लेवल के नीचे 57,491 पर आ गया, वहीं निफ्टी भी आखिरकार लुढ़कर 17,149 के लेवल पर क्लोज हुआ।
बाजार बंद होने के पहले आखिरी घंटे में सेंसेक्स लगभग 2,000 अंक तक गिर गया था। हालांकि बाद में कुछ रिकवरी हुई और अंत में शेयर बाजार 1545. 6 7 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी में अंतिम गिरावट का स्तर 468.5 रहा।
विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स के घरेलू मार्केट से पैसे खींचने, बढ़ती महंगाई, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, दरों में बढ़ोतरी की आशंका और कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स व निफ्टी पर दबाव रहा। सेंसेक्स पर आज सभी शेयरों में बिकवाली रही जबकि निफ्टी पर महज 2 स्टॉक्स मजबूत हुए.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में वृद्धि के स्तर को लेकर अनिश्चितता से दुनियाभर के बाजारों में डर है और कारोबारियों को 26 जनवरी को तय एफओएमसी (संघीय ओपन मार्केट समिति) की बैठक के नतीजों का इंतजार है. जनवरी महीने के डेरिवेटिव सौदों के निपटान से कारोबारियों के बीच सतर्कता देखने को मिलेगी। बजट से पहले कुछ विशेष क्षेत्रों में उम्मीद का असर भी बाजार में देखने को मिल सकता है।
निफ़्टी फिफ्टी और बीएससी के शेयरों में जेएसडब्ल्यू टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, हिंडालको, विप्रो, टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएलटेक कोटक महिंद्रा अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली।
0 Comments