आपकी क्रिकेट टीम में है दम तो जीत लो यह प्राइज मनी टूर्नामेंट

 आठ फरवरी से खेला जाएगा,

 विजेता को एक लाख नकद 



 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 जनवरी। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी दयालबाग में 8 फरवरी से ऑल इंडिया प्राइजमनी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। 50-50 ओवर फॉर्मेट का यह टूर्नामेंट पिछले कुछ सालों में प्राइज मनी के लिहाज से आगरा का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है।
नॉकआउट आधार पर खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट शहर के युवा क्रिकेटर सौमिक वर्मा की स्मृति में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट संरक्षक फिरोज खान ने बताया सौमिक का 12 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था।
आयोजन सचिव द्रवित शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच में विजेता टीम को एक लाख रुपये नगद व ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता टीम को पचास हजार रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 3100 रुपये नगद व ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को 1100 रुपये नगद व ट्रॉफी और प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच में 500 रुपये नगद व ट्रॉफी दी जायेगी।  टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक टीमें द्रवित शर्मा से 7017334600, 9808480831 पर सम्पर्क कर सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments