जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी किड्स कॉर्नर को हराकर बनी चैंपियन

फाइनल मैच में शेखर सिरोही,

ऋतिक का शानदार प्रदर्शन

  जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी टीम के कप्तान तजिंदर सिंह विजेता ट्रॉफी प्राप्त करते हुए।

- सतेंद्र को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा। जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने टूंडला में आयोजित 21वां हरिशंकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने शेखर सिरोही की शानदार गेंदबाजी और रितिक के बेहतरीन अर्धशतक के दम पर मजबूत टीम किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद को छह विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
 किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए। टीम के लिए अनिकेत सिंह ने 33 और वकार ने 30 रन बनाए। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से शेखर सिरोही ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 05 ओवर में केवल 11 रन देकर चार विकेट लिए। इससे किड्स कॉर्नर का बड़ा स्कोर खड़ा करने का इरादा चकनाचूर हो गया। इसके अलावा अभिजीत ने दो, सतेंद्र और तजिंदर सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य पीछा करते हुए जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी आगरा ने 04 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए रितिक ने 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सत्येंद्र ने 34 रन, सक्षम जैसवाल ने 28 और तजिंदर सिंह ने 25 रन बनाए। किड्स कॉर्नर की तरफ से जीशान ने दो और अनिकेत सिंह ने एक विकेट लिया।
 फाइनल में शानदार गेंदबाजी करने वाले शेखर सिरोही
( बाएं ) और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने सतेंद्र यादव।

फाइनल मैच का  मैन ऑफ द मैच पुरस्कार रितिक शर्मा को दिया गया। सतेंद्र मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
 

Post a Comment

1 Comments