होटल पीएल पैलेस में प्रेस वार्ता कर भाजपा द्वारा समाज के किसी भी व्यक्ति को आगरा में विधानसभा टिकट न दिए जाने पर विरोध जताते अग्रवाल संगठन से जुड़े प्रतिनिधि ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक ) |
-समाज के विभिन्न संगठनों ने समाज के किसी भी व्यक्ति को टिकट न देने पर जताई नाराजगी
-प्रेस वार्ता में ज्यादातर वक्ताओं ने कहा पार्टी के पोषणकर्ता ही अब किए जा रहे शोषण का शिकार
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अग्रवाल समाज के किसी व्यक्ति को आगरा की किसी भी विधानसभा सीट पर टिकट न दिए जाने से समाज के लोग नाराज हैं। भाजपा द्वारा आगरा की सभी 9 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद अग्रवाल समाज ने आनन-फानन में आज शनिवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में लामबंद होकर भारतीय जनता पार्टी के रवैए पर कड़ा विरोध जताया।
अग्रवंशियों ने एकजुट होकर कहा कि भाजपा को बनियों की पार्टी कहा जाता है। इस पार्टी को चलाने वाला और आगे बढ़ाने वाला अग्रवाल समाज ही है। हम सरकार को टैक्स देते हैं। सरकार बनाने के लिए पार्टी को वोट देते हैं। चुनाव के लिए चंदा देते हैं। फिर भी जब टिकट देने का समय आता है तो समाज को नकार दिया जाता है।
व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने कहा कि आगरा अग्रवालों की राजधानी है। उत्तर सीट तो अग्रवाल बाहुल्य क्षेत्र है। यहां शुरू से ही अग्रवाल प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे हैं। तब भी इस सीट पर किसी अग्रवाल को भाजपा ने टिकट न देकर अग्रवाल समाज को अपमानित किया है।
विनय अग्रवाल ने कहा कि पार्टी का पोषण कर्ता ही आज शोषण का शिकार हो रहा है। केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि सभी अग्रवाल संगठन एक होकर जब तक भाजपा के प्रत्याशी को हराने का काम नहीं करेंगे तब तक भारतीय जनता पार्टी हमारी इसी तरह उपेक्षा करती रहेगी।
विनोद अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने अगर हमें एक लात मारी है तो हम पार्टी को चार लात मारने को तैयार हैं। अब हम झुकेंगे नहीं, रुकेंगे नहीं। यह आंदोलन अग्रवाल समाज के हित में समाज को न्याय मिलने तक जारी रहेगा।
हीरेन अग्रवाल ने अग्रवाल समाज की एकता और आंदोलन को धार देने के लिए समाज को 50 हजार रुपये की अग्रिम धनराशि देने की घोषणा की। सुरेश कंसल एडवोकेट ने कहा कि जब से भाजपा के अच्छे दिन आए, तब से संगठन का एक ही नारा। दरी बिछाने वाले अग्रवालों का पार्टी से करो किनारा।
नितेश अग्रवाल और मनोज गर्ग ने भी अग्रवालों से एकजुट होने और अपना एक नेता चुनने का आव्हान किया। संचालन मुकेश नेचुरल ने किया। इस दौरान भगवानदास बंसल सेवला, वीके अग्रवाल, अजय अग्रवाल (मघटई वाले), सुनील गोयल, संजय सिंघल सेवला, केशव अग्रवाल, प्रतिभा जिंदल, ममता सिंघल, चंद्रेश गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल, पार्षद दीपक अग्रवाल, सुमित जिंदल, ऋषि अग्रवाल, सोनू मित्तल और कुलवंत मित्तल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 Comments