Image

विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ी, ट्वीट कर दी जानकारी

सबसे सफल टेस्ट कप्तान ने

कहा, कभी तो रुकना पड़ता है

 

 -ट्वीट में रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धोनी को दिया धन्यवाद 


न्यूज़ स्ट्रोक 
नई दिल्ली, 15 जनवरी । विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की। इससे पहले कोहली ने टी-20  वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था।
उन्होंने अब टेस्ट कप्तानी से हटने की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन की है।
कोहली ने ट्विटर पर साझा किए गए एक लंबे संदेश में लिखा, मैंने 7 वर्ष की मेहनत और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।

कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड 
भारत ने 68 टेस्ट खेले, जिसमें 40 जीते, 17 हारे और 11 मैच ड्रॉ रहे, जिसमें 58.82 का जीत प्रतिशत रहा, जबकि विदेशी और घरेलू परिस्थितियों में कोहली के नेतृत्व में टीम ने यादगार जीत दर्ज की।
कोहली के नेतृत्व में उस समय की सबसे उल्लेखनीय जीत 2018/19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रही, जहां भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती और 2021 सीरीज में इंग्लैंड में 2-1 से आगे होने के अलावा विश्व टेस्ट में जगह बनाई और उसी वर्ष साउथेम्प्टन में चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल जीता। उन्होंने भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग के अलावा विश्व स्तरीय स्तर तक पहुंचने वाले गति-आक्रमण के विकास की देखरेख और फिटनेस को प्रमुख महत्व दिया।

 विराट ने रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह  धोनी की तारीफ की 
कोहली ने कहा, "रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप को धन्यवाद, जो हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर ले गए, आप सभी ने इस दृष्टि को मेरे जीवन में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।"
उन्होंने आगे कहा, "अंत में, एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया, जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता था।"

बीसीसीआई ने विराट को सराहा

बीसीसीआई ने कोहली को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए कहा, टीम इंडिया के कप्तान कोहली को उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई, जिन्होंने टीम को टेस्ट में एक ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने 68 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 मैचों में जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोहली को टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "टीम इंडिया के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट के नेतृत्व में भारतीय टीम ने देश और विदेश दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया, इसमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट में मिली जीत खास रही।"



Post a Comment

0 Comments