नडाल, बार्टी क्वार्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया ओपन में ज्वेरेव

उलटफेर का शिकार, बाहर



मेलबोर्न, 23 जनवरी। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने एड्रियन मनारिनो को सीधे सेट में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। वहीं तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव उलटफेर का शिकार हो गए। इसके आलावा महिला वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने लगातार चौथे साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
 दिग्गज राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। नडाल ने चौथे दौर के मुकाबले में मनारिनो को 7-6 (14), 6-2, 6-2 से हराया। नडाल ने 45वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बनाई है और वह सर्वकालिक सूची में फेडरर (58) और सर्बिया के नोवाक जोकोविक (51) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।
क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना कनाडा के युवा 22 साल के शापोवालोव से होगा। शापोवालोव ने उलटफेर करते हुए तीसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। चौदहवें वरीय शापोवालोव ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ज्वेरेव को मारग्रेट कोर्ट पर सीधे सेट में 6-3, 7-6 (5), 6-3 से हराया।


 महिला वर्ग में शीर्ष वरीय बार्टी ने चौथे दौर में अमेरिका की अमांडा अनीसीमोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया। 25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए 74 मिनट के मुकाबले में अपना दबदबा कायम रखा और बिना कोई सेट गंवाए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब की तलाश में बार्टी पूरी ताकत से आगे बढ़ रही हैं। उनका अगला मुकाबला क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा। 

Post a Comment

0 Comments