भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में, यश का शतक

टीम आठवीं बार फाइनल में,

इंग्लैंड से होगी अब भिड़ंत


 शानदार शतक जड़ने के बाद उत्साहित और जोशीले अंदाज में भारतीय कप्तान यश धुल। ( फोटो सीसीआई के ट्विटर हैंडल से साभार )


एंटिगा, 03 फरवरी । भारतीय अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रन से हराया। कप्तान यश धुल ने शानदार 110 रन की पारी खेली। फाइनल में इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड ने पहले फाइनल में अफगानिस्तान को 15 रन से हराकर 24 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है।
इस जीत के साथ चार बार की चैंपियन भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले टीम 2016, 2018 और 2020 अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 290 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर ढेर हो गई।

कप्तान यश शतक लगाने वाले
तीसरे भारतीय कप्तान बने

यश ने कप्तानी पारी खेली और 110 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 110 रन ठोक डाले। वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था, जबकि उन्मुक्त चंद ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी। यश को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उपकप्तान का भी जलवा रहा। शेख रशीद ने 94 रन की पारी खेली।

 विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। ( फोटो बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से साभार )



नियमित अंतराल पर गिरते
रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही झटका दिया। रवि कुमार ने टीग वायली को 1 रन पर वापस भेजा। कैंपबेल केलावे और कोरी मिलर ने पारी को संभाला। अंगक्रिष ने इस जोड़ी को तोड़ भारत को सफलता दिलाई। यहां से आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी ढहना शुरू हुआ और देखते ही देखते टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। 125 रन पर टीम के सात विकेट गिर चुके थे। इसके बाद निचले क्रम ने संघर्ष किया लेकिन हार नहीं टाल सके। ओपनर कैंपबेल ने 30 और कॉरी मिलर ने 38 रन बनाए। लाचलन शॉ ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर सिमट गई।
 भारत की ओर से रविचंद्रन, रवि कुमार और विक्की ने 2-2 विकेट लिए।

Post a Comment

0 Comments