भारत बना अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, पांचवीं बार जीती ट्रॉफी



मुकेश उपाध्याय
नई दिल्ली , 5 फरवरी । पहले राज बावा और रवि कुमार की जबरदस्त गेंदबाज़ी और फिर उपकप्तान शेख़ रशीद, ऑलराउंडर राज बाबा और निशांत सिंधु की दमदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवी बार वर्ल्ड कप विजेता बन गया है। इससे पहले टीम इंडिया 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है। वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
एंटीगा के नॉर्थ  साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 189 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय उपकप्तान रशीद (50) और निशांत सिंधु (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। राज बावा ने भी 35 रन बनाए। दिनेश बाना (13 नाबाद ) ने छक्के से जीत दिलाई। ये बिल्कुल वैसा ही है, जैसे साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़ भारत को 50 ओवर के विश्व कप में विजेता बनाया था।
खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड 189 रन बनाए थे और भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ था। भारतीय टीम ने शुरू से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा। 50 रन के भीतर ही इंग्लैंड की आधी टीम आउट हो चुकी थी। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जेम्स रियू ही एक मोर्चा संभाल पाए और उन्होंने 95 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका। राज बावा ने पांच विकेट लिए, जबकि रवि कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किया।

 यश धुल बने खास कप्तान

यश धुल भी भारत को अंडर-19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तानों की खास लिस्ट में शामिल हो गए। उनसे पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था। इसके अलावा रविकांत शुक्ला (2006), ईशान किशन (2016) और प्रियम गर्ग (2020) की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में हार गई थी।





Post a Comment

0 Comments