आगरा का मीठा पेठा और बेड़ई नफरत फैलाने वाली भाजपा को रिजेक्ट कर देगी - अखिलेश

आगरा में चुनाव प्रचार के दौरान

अखिलेश, जयंत के तीखे हमले

 आगरा में लोगों को संबोधित करते पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव। साथ हैं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी।



 - अखिलेश ने ट्वीट भी किया, नफ़रत फैलानेवाले रहें

ख़बरदार… हम मोहब्बत के शहर… ताज की नगरी में हैं


न्यूज़ स्ट्रोक 

आगरा, 4 फरवरी । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज शुक्रवार को आगरा पहुंचते ही बीजेपी को सीधे निशाने पर लिया। चुनावी सभा से पहले दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा शहर ऐसा है, जहां मीठा पेठा और बेड़ई नफरत करने वालों को रिजेक्ट करेगी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। अखिलेश ने कहा, नफ़रत फैलानेवाले रहें ख़बरदार… हम मोहब्बत के शहर… ताज की नगरी में हैं! प्रेम का इंक़लाब होगा, बाइस में बदलाव होगा।
 भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि ये लोग बाबा साहेब का संविधान खत्म करना चाहते है। अखिलेश ने महंगाई को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई और गलत नीतियों के कारण जनता परेशान है, दाल और अनाज की कीमत बढ़ा दी गई।

अखिलेश बोले-कंप्रेशर हैं क्या योगी

योगी के गर्मी वाले बयान पर जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जनता से कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे वो क्या कंप्रेशर हैं जो गर्मी निकाल देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल और रोजगार को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल की खराब स्थिति को कोई नहीं भूल सकता है। हमारे किसान, नौजवान और आगरा का कारोबार ठप है। डबल इंजन की सरकार ने कारोबार को ठप कर दिया।
वहीं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, 'मैं उत्तर प्रदेश के किसानों और युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सपा-रालोद के गठबंधन की सरकार उन्हें समर्पित होगी।'
 अखिलेश ने जयंत बात का समर्थन करते हुए कहा कि सपा और रालोद की सरकार बनने पर आगरा में हैंडीक्राफ्ट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट खोलने पर विचार किया जाएगा। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के नॉमिनेशन पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता इस बार उन्हें हरा देगी।
अखिलेश यादव ने आज तीन विधानसभा (फतेहाबाद, खेरागढ़, आगरा ग्रामीण) में रोड शो किया। जयंत चौधरी साथ रहे। वे जाट बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर एसपी और रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भी वोट मांगेंगे।

फतेहाबाद पर विशेष नजर

इस बार समाजवादी पार्टी की विशेष नजर फतेहाबाद विधानसभा सीट पर है। इस वक्त इस सीट पर समाजवादी पार्टी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। यहां रूपाली दीक्षित समाजवादी  पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। राजेश वर्मा को हटाकर यहां रूपाली दीक्षित को लाया गया है। रूपाली दबंग नेता अशोक दीक्षित की बेटी हैं। भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व विधायक छोटे लाल ने ब्राह्मणों के खिलाफ काफी जहर उगला था। इसके बाद से यहां ब्राह्मण समुदाय पूरी तरह रूपाली दीक्षित की तरफ एकजुट होता दिखाई दे रहा है। यह एक ऐसी सीट है, जिसके जरिए इस बार माना जा रहा है कि आगरा में समाजवादी पार्टी अपना खाता खोल सकती है।











Post a Comment

0 Comments