आम आदमी बजट से निराश


 क्रिप्टो करेंसी से आय पर

 30% टैक्स लगाया गया 



मुकेश उपाध्याय, न्यूज़ स्ट्रोक
नई दिल्ली, 01 फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने आज देश का बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने किसानों से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं लेकिन इस बार सर्विस क्लास के हाथ कुछ खास नहीं आया। ये वर्ग जहां एक तरफ इनकम टैक्स से जुड़ी राहतों की उम्मीद में था लेकिन यहां उसे निराशा मिली है।
हालांकि कुछ सकारात्मक बातें भी हैं। अगर आईटीआर में गड़बड़ी होने पर दो साल तक सुधार कर सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स छूट दी गई है। कॉरपोरेट सरचार्ज को 12% से घटाकर 7% कर गया। सहकारी संस्थाओं पर भी अब कॉरपोरेट टैक्स की तरह 15 फीसदी टैक्स लगेगा। सरकार ने राज्य कर्मियों को NPS में योगदान 14 फीसदी करने की छूट दी है।


क्रिप्टोकरेंसी से आय पर टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आभासी मुद्रा या क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी के जरिए होने वाली आय पर 30 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलने से कतराती नजर आईं। उन्होंने पूरे बजट भाषण में क्रिप्टोकरेंसी शब्द का इस्तेमाल तक नहीं किया, लेकिन वर्चुअल करेंसी और डिजिटल असेट पर हुए एलान से उनका इशारा इसी ओर माना जा रहा है। वित्त मंत्री ने वर्चुअल करेंसी या डिजिटल से होने कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का एलान किया, जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी के वैध होने की अटकलें काफी तेज हो गईं। हालांकि सरकार की घोषणाओं से क्रिप्टो बाजार में तेजी दिखाई दी।

डिजिटल रुपया लाएगी सरकार
ढेरों घोषणाओं के बीच एक घोषणा यह भी की गई कि इस वित्त वर्ष में सरकार डिजिटल करेंसी यानी डिजिटल रुपया लेकर आएगी। वित्तमंत्री सीतारमण ने इस संबंध में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से 2022-23 से ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके ‘डिजिटल रुपया’ पेश करने का प्रस्ताव है।

रेलवे के लिए ज्यादा कुछ नहीं
आज के बजट से संभावना जताई जा रही है कि देश के 
रेलवे को लेकर कोई बड़ा ऐलान नहीं हुआ है। इसके मायने यह हैं कि यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा बुलेट ट्रेनों और वर्ल्ड क्लास स्टेशनों का भी जिक्र नहीं किया गया है।

400 नई वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी
हालांकि 400 न्यू जनरेशन वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। अगले 3 सालों के दौरान 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे. 8 नई रोपवे का निर्माण होगा।

 किसानों के लिए घोषणा
किसान के लिए बजट में कहा गया, एमएसपी का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। ऑर्गेनिक खेती के लिए गंगा किनारे के 5 किमी. के दायरे में आने वाली जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं। राज्यों की एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के सिलेबस बदलने की बात भी की गई।

 कई अन्य घोषणाएं 
देश में 80 लाख नए घर बनाए जाएंगे और 60 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा। डाकघरों में भी अब एटीएम मिलेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा है कि 2022-23 के बजट का लक्ष्य अगले 25 वर्षों के लिए अर्थव्यवस्था को गति देना है। हेल्थ की बात करें तो बहुत कुछ नहीं मिला। नेशनल डिजिटल हेल्थ इको सिस्टम बनाने की बात कही गई।
वहीं नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा की गई। 23 टेली मेंटल हेल्थ सेंटर शुरू किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि 60 लाख नए रोजगार दिए जाएंगे. एमएसएमई को 6 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

कैट ने दिए 10 में से 8 अंक
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। इस बजट को कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने एक व्यापक और प्रगतिशील बजट दस्तावेज बताया, वहीं बजट को 10 में से 8 अंक भी दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments