पदक विजेता खिलाड़ी अपने कोच के साथ |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 फरवरी । मथुरा के कृष्णा नगर में आयोजित अंतर्जनपदीय मथुरा कप कराटे प्रतियोगिता में आगरा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रर्दशन कर एक गोल्ड समेत तीन पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और टूंडला की टीमों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में आगरा से गए आगरा कराटे स्कूल के खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते। पदक विजताओं में खुशनुमा अंसारी ने स्वर्ण पदक जीता। काव्यांश गौतम और हरिओम वर्मा ने रजत पदक जीते।
इस टीम के मुख्य प्रशिक्षक व तकनीकी निदेशक देवजीत घोष थे। खिलाडिय़ों की जीत पर माइकल ली (6 डिग्री डैन), शरद कुमार, रूपेश अग्रवाल, नूर मोहम्मद, बृजेश निगम ने बधाई दी।
0 Comments