क्रिकेट में वाणिज्य कर कर्मचारी भारी पड़े अधिकारियों की टीम पर


न्यूज स्ट्रोक
आगरा। वाणिज्य कर स्थापना दिवस के मौके पर अधिकारी और कर्मचारियों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसे कर्मचारी इलेवन ने 20 रन से जीता।
कृष्णा पीजी कॉलेज, बमरौली कटारा के मैदान पर मैच खेला गया। टॉस कर्मचारी इलेवन के कप्तान जितेंद्र भारद्वाज ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 163 रन बनाए। विनोद यादव ने 65 रन, रजत शर्मा ने 54 रन की शानदार पारियां खेली। अतुल कुमार ने 15 रन का योगदान दिया।
जवाब में सुरेंद्र बहादुर की कप्तानी में खेल रही अधिकारी एकादश की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। टीम के लिए वाणिज्य कर अधिकारी अजय यादव ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। डिप्टी कमिश्नर उदय प्रताप सिंह और उपेंद्र यादव ने 21 21 रन का योगदान दिया।
कर्मचारी इलेवन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए विद्याभूषण ने 5 विकेट लिए जबकि रजत शर्मा ने 3 विकेट लिये। एक विकेट विनोद यादव को मिला। मैन ऑफ द मैच रजत शर्मा रहे।

Post a Comment

0 Comments