न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 मार्च । डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एसएस पब्लिक स्कूल कमला नगर में अंडर-18 जिला सेलेक्शन शतरंज प्रतियोगिता दो अप्रैल से आयोजित की जाएगी। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता से प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी कौशाम्बी में सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक होने वाली स्टेट अंडर-18 में शतरंज प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिनका जन्म एक जनवरी 2004 के बाद का है। इच्छुक खिलाड़ी अपने पंजीकरण 02 अप्रैल प्रात: 08 से 09 के मध्य अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोट्र्स एसोसिएशन के सचिव संजय दुबे (8218505273) से संपर्क कर सकते हैं।
0 Comments