अवंतीबाई कप में विपिन अवस्थी एकेडमी ने बड़े अंतर से जीता मैच



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 मार्च । अवंतीबाई लोधी क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार से शुरू हुए द्वितीय अवंतीबाई अंडर-19 क्रिकेट कप का उद्घाटन मुकाबला विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी ने 209 रन के बड़े अंतर से जीता।
मैच विपिन अवस्थी क्रिकेट एकेडमी और उडिना क्रिकेट क्लब गाजियाबाद के बीच खेला गया। विपिन अवस्थी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 300 रन बनाए। इसमें लेखांश आजाद ने 62 रन की नाबाद पारी खेली। भूपेंद्र बघेल ने 54 रन बनाए। उडिना क्रिकेट क्लब की ओर से भगत सिंह ने दो विकेट लिए। 
जवाब में 301 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उडिना क्रिकेट क्लब की टीम 91 रन बनाकर आउट हो गई और 209 रन से हार गई। विजेता अवस्थी क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम शर्मा ने पांच विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन आयोजन कमेटी के चेयरमैन अनीस राजपूत ने किया।

Post a Comment

0 Comments