उषा एजुकेशनल और कृष्णा कॉलेज ने जीते अपने मैच


आगरा कॉलेज ग्राउंड पर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करते कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला। फोटो न्यूज़ स्ट्रोक 

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 1 मार्च। आगरा कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। पहले दिन उषा एजुकेशनल और कृष्णा कालेज ने अपने-अपने मैच जीतकर शानदार शुरुआत की।
इस नॉकआउट प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ला ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर और गेंद खेलकर किया। विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खेल निदेशक बीडी शुक्ला। दिन का पहला मुकाबला पूल बी से उषा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एवं कृष्णा एकेडमी के बीच खेला गया। उषा एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाए। जवाब में कृष्णा एकेडमी की टीम केवल 105 रन ही बना सकी। 
दूसरा मैच पूल ए से वार्ष्णेय कॉलेज अलीगढ़ एवं कृष्णा कॉलेज, बमरौली कटारा,आगरा के बीच खेला गया। कृष्णा कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में वार्ष्णेय कॉलेज की टीम विपक्षी टीम के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी और केवल 70 रन पर ही सिमट गई। 
आगरा कॉलेज के खेल संयोजक डॉ. अमित रावत ने बताया कि इस दौरान डॉ. लोकेंद्र चौहान, रवि शंकर सिंह, हेमराज, नितेश शर्मा एवं धरमवीर सिंह यादव, चयनकर्ता डॉ.ख्वाजा निशात हुसैन, फुजेल अहमद, जय शंकर यादव, डॉ. केशव सिंह, विपिन उपाध्याय, एसके सोनकर, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments