Image

आगरा कॉलेज में क्रिकेट शिविर की शुरुआत 25 मार्च से



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 मार्च। आगरा कॉलेज आगरा के खेल मैदान पर क्रिकेट कैंप का आयोजन 25 मार्च शुक्रवार से किया जा रहा है। गौरतलब है कि एक मार्च से 11 मार्च तक अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन यहां हुआ था। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था।
चयनकर्ता निशात हुसैन ने बताया कि इस अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के बाद सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाडिय़ों का अब कैंप लगाया जा रहा है। इसके आधार पर विश्वविद्यालयी टीम का चयन भी होगा। खिलाडिय़ों के आवास और भोजन की व्यवस्था आगरा कॉलेज महाविद्यालय के छात्रावास और कैंटीन में की जा रही है।
कैंप का संचालन चयनकर्ता ख्वाजा निषाद हुसैन, डॉ. अमित रावत, अनिल सिंह और रवि शंकर सिंह की देख-रेख में किया जाएगा। पर्यवेक्षक रहेंगे विवि के खेलकूद निदेशक बीडी शुक्ला।

Post a Comment

0 Comments