Image

नेशनल वुशु प्रतियोगिता में खेलेंगे आगरा के तीन युवा खिलाड़ी


 पदक जीतने का जज्बा

लिए कन्याकुमारी रवाना

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 मार्च। ताजनगरी के तीन वुशू खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए यूपी टीम के साथ सोमवार को कन्याकुमारी के लिए रवाना हो गए। आगरा में खेली गई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक इन खिलाडिय़ों ने उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बनाई थी। 
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 25 से 31 मार्च तक आयोजित कन्याकुमारी के नरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में खेली जाएगी। नेशनल में भाग लेने वाले खिलाड़ी हैं-20 किलो भार वर्ग में अनायता, 39 किलो भार वर्ग में अनुष्का और 42 किलो भार वर्ग में निखिल सोनी।
शहर की उभरती वुशू खिलाड़ी अनुष्का रिकॉर्ड लगातार आठवीं बार सब जूनियर में प्रतिभाग करने जा रही हैं। खिलाडिय़ों के चयन पर आगरा ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, जिला वुशू संघ के अध्यक्ष ए के तोमर, संरक्षक संजय तोमर, डॉ. मनीष मिश्रा, रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा और संघ के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा कोषाध्यक्ष रिपुदमन सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments