Image

आईपीएल: आगरा को अपने सबसे बड़े हीरो का करना होगा इंतजार

दीपक चाहर शुरुआती मैचों में टीम के लिए नहीं खेलेंगे



मुकेश उपाध्याय

आगरा, 25 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार 14 करोड़ की बड़ी धनराशि में नीलाम हुए दीपक चाहर टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में बाहर रहेंगे। यानी आगरा के क्रिकेट प्रेमियों को अपने इस बड़े हीरो को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल करते हुए देखने के लिए इंतजार करना होगा। यह इंतजार लंबा भी हो सकता है।
पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।सीएसके का पहला मैच कल केकेआर से होगा। 
गौरतलब है कि दीपक चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर दीपक चाहर पर अब तक कोई फिटनेस अपडेट नहीं आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। इस अहम खिलाड़ी की गैरमौजूदगी को भर पाना सीएसके टीम प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती होगा। दीपक चाहर शुरुआती सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी स्विंग गेंदबाजी अक्सर सीएसके को मौके पर विकेट दिलाती है। इसके अलावा हाल के अंतर्राष्ट्रीय मैचों को देखें तो साफ हो जाता है कि वह अब बड़े ऑलराउंडर के रूप में परिपक्व हो रहे हैं।
सीएसके के पास कई बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन दीपक चाहर का विकल्प खोजना आसान नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है। वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे।
चाहर ने इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द टीम के साथ होंगे। आईपीएल की नीलामी के बाद एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि 14 करोड़ की बड़ी धनारशि मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई हैं। 
पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर ने कहा कि दीपक किसी भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी है। उनकी मौजूदगी टीम को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में मजबूती देती है। ताज स्पोट्र्स क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रवेश भारद्वाज ने कहा कि दीपक को खेलते देखना आगरा के लिए गर्व की बात है। वह नि:संदेह बड़े खिलाड़ी हैं। इसीलिए उन्हें सीएसके ने बड़ी कीमत पर खरीदा था। उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और मैदान पर उतरेंगे।

आईपीएल में इस बार आगरा के तीन खिलाड़ी





आईपीएल में इस बार आगरा के तीन खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे। इनमें  दीपक चाहर, राहुल चाहर और  ध्रुव जुरैल शामिल हैं। राहुल चाहर इस बार पंजाब किंग्स से खेलेंगे। यह टीम 27 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम अपना पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ मुंबई में खेलेगी। राहुल चाहर को इस साल मेगा नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्पिनर राहुल चाहर ने कहा कि मुख्य कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में खेलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वहीं युवा ध्रुव  जुरैल पहली बार आईपीएल टीम का हिस्सा हैं। ध्रुव को 20 लाख रुपये में राजस्थान टीम ने खरीदा था। अगर उन्हें मौका मिला तो वह भी विकेट के पीछे और आगे बेहतरीन खेल दिखाने में सक्षम हैं।

Post a Comment

0 Comments