न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 मार्च। पांचवीं ओल्ड बॉयज क्रिकेट चैंपियनशिप में मंगलवार को खेला गया मैच अत्री क्रिकेट क्लब ने कुलविंदर और मिंटू के शानदार शतकों की बदौलत आगरा कंप्यूटर एसोसिएशन को 186 रन के बड़े अंतर से हराकर जीता।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पहले करते हुए अत्री क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। कुलविंदर बग्गा ने 58 गेंदों में 115 व मिंटू ने 50 गेंदों में 101 रन बनाए।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा कंप्यूटर एसोशिएशन की टीम 12.4 ओवरों में 70 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आगरा कंप्यूटर एसोशिएशन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए योगेंद्र ने 32 रन बनाये। अत्री क्रिकेट क्लब की ओर से अमित गौतम व श्यामु जादौन ने 3-3 व हिमांशु अग्रवाल ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलविंदर बग्गा को दिया गया।
0 Comments