आदर्श गांव, हरियाली और बारिश बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके बताये



छात्रों ने बताया, पर्यावरण

स्वच्छ तो हम रहेंगे स्वस्थ


-श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित  प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए 210 मॉडल


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 4 मार्च। धरती पर घट रही हरियाली और बढ़ते प्रदूषण की चिन्ता के साथ विद्यार्थियों ने उसके हल सुझाए। आदर्श गांव, हरियाली और बारिश बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके, हॉस्पीटल सहित घरेलू कचरे का तकनीकि तरीके से निदान जैसे 210 मॉडल के माध्यम से वर्तमान की हर समस्या का समाधान भी था। मौका था यमुना ब्रिज स्थित श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी का। 
प्रदर्शनी का शुभारम्भ दयालबाग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. सम्पूर्ण सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल से बहुत कुछ सीखा भी है। इस तरह के आयोजन शिक्षा में सहायक क्रियाएं हैं, जिन्हें समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने व परिचय प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने दिया। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामाजिक विषय पर 90 विद्यार्थियों ने 210 मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी पांच मार्च को दोपहर तीन बजे तक चलेगी। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सह व्यवस्थापक संजीव दौनेरिया, राज बहादुर राज, सुरेश वर्मा, हरिमोहन अग्रवाल, मुकेश गोला, राघवेन्द्र, श्रीहरपाल, विजय बहादुर, शिक्षिकाओं में बीना, नीलम, आरती रेनू, कविता, शिवानी आदि मौजूद थीं। निर्णायक मंडल में शोभना, सुरेश वर्मा, रामनरेश, इस्लाम खान, रामदत्त शर्मा, हुकुम सिंह बारती, प्रियंका दौनेरिया थीं

Post a Comment

0 Comments