न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 3 मार्च । आगरा कॉलेज ग्राउंड पर जारी डॉ. भीमराव आंबेडकर अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में केआर कॉलेज मथुरा की टीम ने आरबीएस कॉलेज को 84 रन से हराया। दूसरे मैच में आगरा कॉलेज में जीत दर्ज की।
पहले मैच में आरबीएस के खिलाफ केआर कॉलेज ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। माधव के 45 रन की बदौलत केआर कॉलेज ने 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आरबीएस कॉलेज की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गयी। केआर कॉलेज की तरफ से ज्ञानेंद्र ने तीन विकेट लिए।
दूसरा मैच पूल-बी के तहत आगरा कॉलेज और एमआईएमटी लड़ामदा आगरा के बीच खेला गया। इसमें आगरा कॉलेज की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी की। टीम ने ऋषभ के शानदार 49 रन की बदौलत 167 रन बनाए। जवाब में उतरी एमआईएमटी की टीम 14 ओवर में 93 रन ही बना सकी। आगरा कॉलेज की तरफ से राजशेखर ने चार विकेट ओर उस्मानी ने 3 विकेट झटके।
मैचों के दौरान डॉ.अमित रावत, डॉ. लोकेन्द्र चौहान, रवि शंकर सिंह, हेमराज चौहान, नितेश कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, चयनकर्ता डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन आदि उपस्थित रहे। मीडिया समन्वयक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि कल सेंट जॉन्स कॉलेज और डीएस कॉलेज, अलीगढ के बीच तथा एसके पीजी कॉलेज एटा व चित्रगुप्त पीजी कॉलेज के बीच मैच खेला जाएगा।
0 Comments