भक्ति भाव से मनाया चंड पर्व, मंदिरों में प्रार्थना, प्रसाद वितरण



न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 4 मार्च । सिंधी समाज का चंड पर्व समाज के लोगों ने मंदिर और अपने घरों में पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा से मनाया।महिलाओं ने नियम, संयम और व्रत के जरिए भगवान झूलेलाल की पूजा की।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते यह पर्व समाज के लोग पिछले कुछ समय से घर में रहकर ही मनाते रहे हैं। अब इस महामारी में राहत होने के चलते लोग मंदिरों में पहुंचे और भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की। सिंधी सेंट्रल पंचायत के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि समाज के लोगों ने एक दूसरे को चंड पर्व की बधाई दी। प्रमुख पदाधिकारियों ने लोगों से फोन कर उनके हालचाल जाने। घर में महिलाओं और पुरुषों ने भगवान से प्रार्थना की कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो जाए और लोगों पर उसका साया ना पड़े। सभी की तरक्की हो।
चंड पर्व के मौके पर विशेष रूप से बनने वाला मीठे चावलों का प्रसाद घरों में बनाया गया। काला महल स्थित मंदिर पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। शहर के अन्य मंदिरों में अभी प्रसाद का वितरण हुआ। 
सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य सरक्षक जीवत राम करीरा, गागन दास रमानी, अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,महामंत्री परमानन्द अतवानी,  घनश्याम दास देवनानी, मेघराज दियालानी, नन्द लाल आयलनि, , पंडित बंटी महाराज,जेठा पुरषानानी,  अमृत  माखीजा, किशोर बुधरानी, दौलत खूबनानी, सुशील नोतनानी, राजकुमार  गुरनानी, योगेश रखवानी, दीपक अतवानी, राजा नागरानी, जय किशन बुधरानी, जगदीश  डोडानी, जय प्रकाश केशवानी, लछमन दास  गोकलानी, अशोक चावला,  मुकेश  अमरनानी,  जितेंद्र पमनानी, आदि ने चंड की बधाई दी।
 

Post a Comment

0 Comments