न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 3 मार्च । प्रदेश स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर बालक वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता मुजफ्फरनगर और लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आगरा मंडल की टीमों के जिला एवं मंडल स्तरीय ट्रायल एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे।
प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता 6 से 9 मार्च तक मुजफ्फरनगर में होगी। इसके जनपदीय ट्रायल चार मार्च को प्रातः 11:00 बजे से और मंडल स्तरीय अपराह्न 1:00 बजे से होंगे। वहीं जूनियर स्तर की प्रतियोगिता 12 से 15 मार्च तक लखनऊ में आयोजित होगी। इसके लिए जनपदीय ट्रायल सात मार्च को प्रातः 11:00 बजे से और मंडल स्तरीय अपराह्न 1:00 बजे से होंगे।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी ने बताया कि सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी की जन्म तिथि एक जनवरी 2005 या उसके पश्चात होनी चाहिए। जूनियर स्तर की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि एक जनवरी 2002 या इसके पश्चात होनी चाहिए। ट्रायल के लिए सभी खिलाड़ी नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड साथ अवश्य लाएं।
0 Comments