भगवान झूलेलाल शोभायात्रा की तैयारियां चल रहीं युद्धस्तर पर


मोहल्ला पंचायतें सहयोग

के लिए अब कमर कस रहीं

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 13 मार्च । सिंधी समाज द्वारा एक अप्रैल को निकाली वाली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए सिंधी सेंट्रल पंचायत के साथ सभी मोहल्ला पंचायतों ने कमर कस ली है। सभी पंचायतें सहयोग के लिए तैयार हैं और बैठकें कर रणनीति तैयार की जा रही है।
सिंधी सेंट्रल पंचायत और मेला कमेटी की तरफ से मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों की एक बैठक रविवार को भी बुलाई गई। कमला नगर स्थित सिंधु भवन पर आयोजित इस बैठक में मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भगवान झूलेलाल शोभायात्रा में बढ़चढ़ कर सहयोग देने का वायदा किया। मोहल्ला पंचायतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए डीजे, झांकियां और बैंड की व्यवस्था की है। बैठक में शामिल होने वाली पंचायतों में कमला नगर पंचायत, बल्केश्वर पंचायत, डी-750 कमला नगर, स्वरकार समाज,  सिविल पंचायत, कर्मयोगी पंचायत प्रमुख रहीं। 
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि एक अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी। इससे पूर्व मोहल्ला पंचायतों की झांकियां विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए घटिया (ताज प्रेस क्लब) पर पहुंचेंगी। यहां से सम्मलित शोभायात्रा निकलेगी, जो हाथीघाट तक जाएगी। यहां बहराणा ज्योतियों का विसर्जन यमुना में होगा। 
बैठक से पूर्व सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। बैठक में झूलेलाल मेला कमेटी के मुख्य संरक्षक गागन दास  रमानी, अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, परमानंद आतवानी, जयराम दास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जय किशन बुधरानी, अशोक कोडवानी, ओम प्रकाश विजवानी, शंकर लाल जगवानी, भजन लाल, जग मोहन चावला, इंदु सोनी, चंदू भाई, गिरधारी लाल कुकरेजा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments