👉जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी के मंदिर में आज भक्तों ने खेली चंदन की होली, कल होगी फूलों की होली
आगरा, 13 मार्च । श्याम बाबा के नाम के सुगंधित चंदन से महकता भक्तों का चेहरा। दोनों हाथ उठाए मुख पर खाटू नरेश के जयकारे और चेहरे पर बाबा की अलौकिक छवि निहारने का उत्साह और आनंद। आज जीवनी मंडी स्थित खाटू नरेश जी के मंदिर में कुछ ऐसा ही नजारा था। जहां श्रद्धालुओं ने आज खाटू नरेश संग चंदन की होली खेली।
भक्तों के लिए श्याम बाबा संग होली खेलने के लिए बंगलुरू से 12 रंगों के सुगंधित चंदन मंगवाए गए। मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे हर भक्त के माथे और गालों पर बाबा को समर्पित चंदन लगाया गया। भक्तिमय भजनों से वातावरण आत्मिक उत्साह और आनन्द से परिपूर्ण नजर आ रहा था।
मुख्य रूप से खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, अरुण मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, नितेश अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मनीष बंसल, अर्पित मित्तल, पीके भाई, अरुणा मित्तल आदि उपस्थित थी।
कल रंगभरी एकादशी, पूरे
दिन होंगे खाटू नरेश के दर्शन
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि गुरुवार, रंगभरनी एकादशी पर खाटू नरेश भक्तों को सुबह 6 बजे मंगला आरती से रात 12 बजे तक दर्शन देंगे। कलकत्ता व बंगलुरू से मंगाए गए फूलों व मेवा से भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। इस अवसर पर शाम सात बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
0 Comments