Image

आज सदन में कुछ यूं मिले सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश


- सभी निर्वाचित सदस्यों ने ली विधायक पद की शपथ 

न्यूज़ स्ट्रोक

लखनऊ, 28 मार्च। उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहली बार सदस्य बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव को सोमवार को प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा सदस्य के पद की शपथ दिलाई। इस दौरान सदन में जय श्री राम के नारे गूंजे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से हांथ मिलाया।
चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव आमने-सामने हुए। सबसे पहले शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में अपने स्थान पर जाकर बैठे ही थे कि परंपरा के अनुसार नेता विरोधी दल अखिलेश यादव को दूसरे नंबर पर शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया। अखिलेश यादव अपनी जगह से उठकर आसन की ओर जाते समय जैसे ही मुख्यमंत्री योगी के सामने पहुंचे, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को प्रणाम किया। इस मौके क्षण भर के लिए अखिलेश यादव रुके, मुख्यमंत्री योगी भी अपने स्थान पर खड़े हुए, दोनों नेताओं ने एक दूसरे को प्रणाम किया और फिर अखिलेश यादव आसन की ओर बढ़ गए। इसके बाद एक-एक कर सतीश महाना, सूर्यप्रताप शाही अन्य मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ।

 देखिए वीडियो



Post a Comment

0 Comments