न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 14 मार्च । पांचवें ओल्ड बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सोमवार को खेला गया मैच एकता क्रिकेट क्लब ने अत्री क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर जीता।
कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अत्री क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाये। टीम के लिए राजेंद्र ने सर्वाधिक नाबाद 33 रन बनाए। इंद्रपाल व कुलविंदर बग्गा ने 30-30 रन का योगदान दिया। एकता क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेरक दीक्षित ने तीन, जयवीर सिंह व अमित अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए।
जबाब में लक्षय का पीछा करने उतरी एकता क्रिकेट क्लब की टीम ने 18 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजयी टीम की ओर से वी श्रीनिवास ने 45, हरवीर सिंह ने 37 रन बनाए। शीलेश सिंह ने 10 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 34 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रेरक दीक्षित व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेंद्र को वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अमित अरोड़ा ने दिया। मैच के दौरान फिरोज खान, द्रवित शर्मा, राजीव, किताब सिंह, मुन्ना आदि उपस्थित रहे।
0 Comments