सिंधु नगरी महोत्सव दो अप्रैल को एकता दिवस के रूप में मनेगा



👉भगवान झूलेलाल की 50 से अधिक ज्योतियों का सिंधु नगरी महोत्सव में किया जायेगा विसर्जन


👉बल्केश्वर स्थित झूलेलाल मंदिर पर राष्ट्रीय सिंधी महासंध की बैठक में कार्यकारिणी गठित


न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 14 मार्च । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में दो अप्रैल को बल्केश्वर घाट पर सिंधु नगरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसे सिंधी एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यहां विभिन्न जिलों से पहुंची लगभग 50 से अधिक भगवान झूलेलाल की ज्योतियां यमुना मैया में विसर्जित की जाएंगी। इस संबंध में आज सोमवार को राष्ट्रीय सिंधी महासंघ की बैठक का आयोजन बल्केश्वर स्थित झूलेलाल मंदिर में किया गया। इसमें संधु नगरी कमेटी की कार्यकारिणी की घोषणा कर सभी पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया।
बैठक का शुभारम्भ अध्यक्ष महेश कुमार सोनी ने भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने बताया कि सिंधु नगरी के रूप में बल्केश्वर घाट को जगमग रोशनी से भव्य रूप में सजाया जाएगा। कार्यकारिणी के गठन के साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरु हो गईं। नवनिर्वाचित कमेटी के सभी सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया गया। बैठक में मुख्य रूप से महासचिव मनोहर लाल हंस, कोषाध्यक्ष गिरधारीलाल, संरक्षक, जितेन्द्र त्रिलोकानी, श्याम भोजवानी, वरिष्ठि उपाध्यक्ष नंदलाल आसवानी, उपाध्यक्ष खेमचंद तेजानी, सुशील नोतनानी, राजू खेमानी, उपस्थित थे। 
सिंधु नगरी कार्यकारिमी कमेटी में महेश मदनानी, मोहन गोस्वामी, मनोहर लाल बसन्तानी, मनीष तेजानी, रामचंद्र हंसानी, प्रदीप, लक्की सालवानी, मोहित सोनी, वासुदेव आदि को चुना गया।

Post a Comment

0 Comments