न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 मार्च । कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रहे, पांचवें ओल्ड बॉयज क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेला गया मैच अत्री क्रिकेट क्लब ने राजा इलेवन को 53 रनों से हराकर जीता।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अत्री क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों के मैच में 19.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। अत्री क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु अग्रवाल ने 41, दीप चौधरी ने 37 व कुलविंदर बग्गा ने 22 रन बनाए। राजा इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए बोबी व योगेश ने 3-3 विकेट लिए।
जबाब में लक्षय का पीछा करने उतरी राजा इलेवन की टीम 17.4 ओवरों में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम ओर से अनिल ने 29 व मुकुल अग्रवाल ने 22 रन बनाए। अत्री क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इंद्रपाल व हिमांशु अग्रवाल ने 3-3 व अमित गौतम ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हिमांशु अग्रवाल व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार बॉबी को दिया गया।
0 Comments