राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा दो अप्रैल को झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में बल्केश्वर में सजेगी सिंधु नगरी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 मार्च। आज वरुण देव व भूमि पूजन के साथ सिंधु नगरी महोत्सव की तैयारियां भी प्रारम्भ हो गईं। बल्केश्वर स्थित सिंधु नगरी घाट पर विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कर यमुना मैया की आरती की गई। प्रकाश केसवानी व श्याम भोजवानी ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन विधि का शुभारम्भ किया।
दो अप्रैल को राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा केन्द्रीय कार्यक्रम 24वां भव्य भगवान झूलेलाल ज्योति विसर्जन व सिंधु नगरी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सिंधु नगरी महोत्सव में बल्केश्वर घाट को जगमग करती रोशनी, गुब्बारों और फूलों से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। अध्यक्ष महेश कुमार सोनी व महासचिव मनोहर लाल हंस ने बताया कि आयोजन को सभी विध्न बाधाओं से मुक्त रखने के उद्देश्य से वरुण देव व भूमि पूजन का आयोजन किया गया है। बल्केश्वर घाट की प्रतिदिन साफ सफाई व साज सज्जा की अन्य तैयारियां भी प्रारम्भ हो चुकी हैं। सिंधु नगरी महोत्सव में वाटर वर्क्स से लेकर बल्केश्वर घाट तक सिंधि संतों के नाम से कई तरुण द्वार सजाए जाएंगे। भक्ति, संस्कृति और कला के संगम के भव्य सिंधु नगरी महोत्सव में साईं लीलाशाह की झांकी भी सजेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामचंद्र हंसानी, गिरधारी करमचंदानी, नंदलाल आसवानी, राजू खेमानी, खेमचंद तेजानी, मनोहरलाल बसंतानी, महेश मदनानी आदि उपस्थित थे।
0 Comments