न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 14 मार्च । फागुन मास में केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग स्थित पुष्पांजलि हाइट्स के क्लब हाउस में सोमवार शाम रंगभरनी एकादशी पर रंगोत्सव की धूम रही।
पुष्पांजलि हाइट्स की महिलाओं ने चंदन और गुलाल के साथ फूलों की होली खेल कर समारोह को रंगारंग कर दिया। परिधि एवं साक्षी ने राधा कृष्ण के मनमोहक स्वरूपों में भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति और सबके साथ फूलों की होली खेलकर सबका मन मोह लिया।
इस दौरान भजन-कीर्तन की रसधारा ने सब को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम संयोजक ममता गोयल ने समारोह का संचालन किया। संगीता, नीलम सक्सेना, भारती, जूली, अंशू, माया, अर्चना और सारिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
0 Comments